कुशीनगर
 
 इस बार दीपावली का पर्व मना कर अपने गाँव से वापस आते वक़्त कुशीनगर  घूमने का विचार हुआ ।  कुशीनगर महात्मा बुधः का निर्वाण स्थल है । यहाँ परिनिर्वाण स्तूप  में बुधः का भब्य मूर्ति है ।          भारत की अन्य धरोहरः की तरह यहाँ भी लोगों ने अपने विचारों को ईश्वर तक पहुँचाने के लिए लिखित माध्यम  का सहारा लिया है ।